जी.ए.वी पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चो में बढ़ते हुए डिप्रेशन को लेकर प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्डा द्वारा अध्यापकों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उनके द्वारा अध्यापकों को बताया गया की बच्चे किस किस प्रकार के मानसिक तनाव का शिकार हो सकते है और इससे बचने के क्या उपाय हो सकते है। उदाहरण देकर उन्होने बताया कि जैसे यदि किसी छात्र के घर में माता पिता का झगड़ा होता हो तो वह बच्चा तनाव से ग्रसित होगा इस तनाव से उस बच्चे को किस प्रकार बाहर निकालना है। आगे प्रधानाचार्य ने बताया कि एक अध्यापक का कार्य छात्रों को केवल पढ़ाना ही नहीं है बल्कि उन्हें हर बच्चे का विशेष ध्यान भी रखना चाहिए ताकि तनाव से ग्रस्त बच्चा भी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सके। प्रधानाचार्य श्री चड्डा ने इसके लिए चंडीगढ़ में प्रधानाचार्यो की बड़े स्तर पर आयोजित  विशेष कार्यशाला में भाग लिया था। जिसमे भारत के बेहतर चुनिंदा स्कूलों के प्रधानाचार्यो को ही बुलाया गया था। जिसके बाद प्रधानाचार्य ने वापिस आकर अध्यापकों को इसके बारे में बिस्तारपूर्वक समझाया। यह कार्यशाला शाम पांच बजे तक चली।

childhood depression 1 childhood depression 2
childhood depression 3